विद्यालय ना खोले जाने पर निजी स्कूलों के प्रबंधक प्रधानाचार्य हुए लामबंद, सीएम से स्कूल संचालन पर अड़े
जल्द स्कूल नहीं खुले तो एसोसिएशन करेगा धरना प्रदर्शन

गुरु पूर्णिमा पर गोरक्ष पीठ में सीएम से महासंघ करेगा मुलाकात ,सौपेगा मांग पत्र

बच्चों की शिक्षा को लेकर अभिभावक, प्रबंधक, शिक्षक ,प्रिंसिपल चिंतित

 ऑनलाइन शिक्षा ऑफलाइन का विकल्प नहीं

बलरामपुर / गोण्डा,लहरों से डरकर नौका पार  नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,,,,, महाकवि सोहनलाल द्विवेदी की यह पंक्तियां उत्तर प्रदेश का वित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य महासंघ के एकजुट होने पर सटीक बैठ रही हैं कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है आज परिस्थितियों ने निजी स्कूलों को एकजुट होने के लिए मजबूर कर दिया है ऐसे में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य महासंघ ने निजी स्कूलों को एकजुट करने का अभियान छेड़ा है अभियान में लगातार जिलों के निजी स्कूल जुड़कर अभिभावकों बच्चों शिक्षकों के हित को लेकर स्कूल खोलने सहित अन्य समस्याओं पर एकजुट होकर कार्य करने में जुट गए हैं जिसका परिणाम है कि बलरामपुर जिले से महासंघ के शुरुआत का शंखनाद हुआ और आज श्रावस्ती बहराइच गोंडा बस्ती सिद्धार्थनगर तक निजी स्कूल के प्रबंधक के सफल शिक्षक अभिभावक एक साथ एकजुट हो रहे हैं निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर एम्स इंटर कॉलेज मैं देवीपाटन मंडल के गोंडा बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच के प्रबंधक प्रिंसिपल की बैठक आयोजित की गई बैठक में विद्यालयों को खोलने स्कूलों को आरटीआई से बाहर रखने महामारी के दौरान विद्यालयों का बिजली का बिल माफ करने वाहनों के बीमा लोन आदि का समय सीमा बढ़ाने के साथ-साथ करीब 2 वर्षों से बंदी का दंश झेल रहे प्रिंसिपल शिक्षक कर्मचारियों को सरकार की तरफ से हार्दिक सहयोग देने सहित अन्य कई मांग पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया उसके बाद सभी प्रधानाचार्य प्रबंधक ने एक स्वर में निर्णय लिया कि समस्याओं के संबंध में 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर गोरक्षनाथ पीठ गोरखपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं का एक मांग पत्र सौंपेगा
        एम्स इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य एसोसिएशन की मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता उच्चतर शिक्षा आयोग के पूर्व सदस्य दिग्विजय नाथ पीजी डिग्री कॉलेज गोरखपुर एवं केडीसी पीजी कॉलेज बहराइच के पूर्व प्राचार्य एवं एलबीएस डिग्री कॉलेज पर मिलिट्री साइंस विभागाध्यक्ष रहे डॉक्टर शेर बहादुर सिंह ने किया है उन्होंने एसोसिएशन की मजबूती पर जोर देते हुए इसका विस्तार एवं समस्याओं के प्रति एक दूसरे के सहयोगी बनने पर जोर दिया है उन्होंने कहा कि हम सरकार की नीतियों का विरोध नहीं करते हैं लेकिन निजी स्कूलों की समस्याओं एवं बच्चों के भविष्य को लेकर शासन से अपनी पीड़ा को अवगत कराना चाहते हैं ताकि समय रहते हुए देश के भविष्य बनने वाले बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो सके और पढ़े-लिखे शिक्षक बेरोजगारी का दंश ना झेलसके
        बैठक में सर्वप्रथम एम्स इंटर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अभय श्रीवास्तव ने बलरामपुर जनपद से पधारे एसोसिएशन संयोजक बलरामपुर मॉडर्न स्कूल बोर्ड आफ ट्रस्टी डॉक्टर अविनाश पांडे जिला अध्यक्ष पायनियर पब्लिक स्कूल एंड इंटर कॉलेज मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एमपी तिवारी संरक्षक सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर प्रिंसिपल डॉ नितिन शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्टार वर्ल्ड इंटर कॉलेज तुलसीपुर मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद सिंह कलहंस महासचिव प्रबंधक नेशनल पब्लिक स्कूल डॉक्टर पम्मी पांडे सचिव एवं प्रिंसिपल सरदार वल्लभभाई पटेल कन्या इंटर कॉलेज ग़ालिब पुर उतरौला रीता चौधरी पदाधिकारी मैनेजिंग डायरेक्टर कैंब्रिज विद्यालय तुलसीपुर अफरोज खान डॉ पवन कुमार नंदा प्रिंसिपल श्री राम तीरथ चौधरी इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज उतरौला का भव्य स्वागत करते हुए बैठक का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिले की टीम ने निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर प्रबंधक प्रधानाचार्य शिक्षकों के बीच में जो अलख जगाया है उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं उन्होंने कहा कि यदि स्कूल नहीं खोले गए तो आर्थिक तंगी से प्रबंधक प्रिंसिपल शिक्षक तो तबाह हो ही जाएंगे साथ ही साथ बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा बैठक में ऐम्स इंटरनेशनल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर मतलूब खान एवं गीता इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर रितेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि माल सिनेमा हॉल बाजार आदि सभी खोल दिए गए लेकिन देश का भविष्य बनने वाले बच्चों के लिए स्कूल ना खोला जाना है बेहद चिंताजनक विषय है अब यदि स्कूल नहीं खोले गए तो बच्चों का भविष्य चौपट हो जाएगा बैठक में जयपुरिया कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज गोंडा प्रिंसिपल के पुनीत कुमार श्रीवास्तव बी पी एस आई सी कॉलेज धानेपुर के प्रबंधक आशीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहां की एक तरफ सरकार परिषदीय विद्यालयों में मोहल्ला पाठशाला का आयोजन करा रही है जहां पर शिक्षकों को गांव में जाकर समूह में बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया गया है वहीं दूसरी तरफ निजी स्कूलों के बच्चों को स्कूल बंद करके घर बैठा दिया गया है ऐसे में उनकी शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है बैठक में एसोसिएशन संयोजक अविनाश पांडे एवं अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक निजी स्कूल संगठित नहीं होंगे तब तक ऐसे ही उनका शोषण होता रहेगा स्कूल बंद करने से बच्चों कार्टून उकसान पूरी रहा है साथ ही साथ स्कूल से जुड़े प्रबंधक शिक्षक प्रिंसिपल व अन्य कर्मचारी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं एसोसिएशन संरक्षक डॉ नितिन कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह कलहंस महासचिव डॉ पम्मी पांडे ने बैठक में संयुक्त रूप से कहा कि अब स्कूल नहीं खोले गए तो एसोसिएशन पूरे प्रदेश में अभिभावकों को लेकर शांति प्रदर्शन करने को मजबूर होगा सरकार निजी स्कूलों के समस्याओं व आर्थिक तंगी पर गंभीरता से ध्यान दें बैठक में सचिव रीता चौधरी एवं अफरोज खान एवं पदाधिकारी पवन नंदा ने संयुक्त रूप से कहा कि डेढ़ साल से अधिक हो गए स्कूल बंद है अब ऐसे में शासन प्रशासन का नया फरमान पी ईटी परीक्षा कराने के लिए स्कूलों पर दबाव बनाया जा रहा है स्कूल शासन प्रशासन के प्रत्येक कार्य में सहयोगी रहा है लेकिन लंबे समय से स्कूल बंद होने से शिक्षक घर बैठे हैं उन्हें किस आधार पर परीक्षा में सहयोग के लिए बुलाया जाए यह प्रबंधकों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बना हुआ है सरकार निजी स्कूलों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दें बैठक में स्कूलों को तत्काल खोलने निजी स्कूलों को आरटीआई के दायरे से बाहर करने डेढ़ वर्षो से बंद स्कूलों का बिजली का बिल माफ करने वाहनों का लोन एवं बीमा की अवधि बढ़ाए जाने स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को सरकारी स्कूलों की भांति महामारी से प्रभावित होने पर उन्हें आर्थिक मदद करने के साथ बंदी के दौरान 50% सरकारी आर्थिक सहायता देने आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है एसोसिएशन पदाधिकारियों ने आगामी 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरक्ष पीठ में मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करके समस्याओं से अवगत कराने की रणनीति बनाई गई है इस दौरान मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक सिंह सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज के उमेश चंद, सत्या द आर्यन इंटर कॉलेज इकौना की मैनेजिंग डायरेक्टर तुषार सत्य आदि देवीपाटन मंडल के कई स्कूलों के प्रबंधक प्रिंसिपल शिक्षक शामिल रहे हैं।
आनंद मिश्र
 बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने