विभिन्न मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मचारी सांकेतिक धरनारत थे। कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप राय ने बताया कि एएलएस एंबुलेंस की कंपनी बदलने पर पुराने कर्मचारियों को न बदला जाए, एंबुलेंस कर्मचारियों को ठेका प्रथा से मुक्ति देने, कोरोना संक्रमण में दिवंगत एंबुलेंस कर्मचारियों के आश्रितों के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने, नेशनल हेल्थ मिशन के तहत महंगाई भत्ता, चार घंटे का ओवरटाइम और प्रशिक्षण शुल्क के नाम पर कर्मचारियों से डिमांड ड्राफ्ट न लेने की मांग को लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।उन्होंने कहा कि तीन दिनों के भीतर सांकेतिक विरोध जताकर अपनी मांगों को लेकर शासन को चेताया था, लेकिन संघ की मांगों पर कोई विचार न करने पर मजबूरन रविवार की रात 12 बजे से 102, 108 और एएलएस एंबुलेंस सेवा बंद करने का निर्णय लिया। जिले में संचालित 53 एंबुलेंस में 50 एंबुलेंस को बापू इंटर कॉलेज के मैदान में खड़ी कर दीं।
पूर्वांचल के जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट, एंबुलेंस खड़ी कर मांगें पूरी न होने पर कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know