औरैया // सरकारी केंद्रों पर गेहूं खरीद बंद होने के बाद अब मंडियों में किसान गेहूँ बेचने पर मजबूर हैं लेकिन उन्हें फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है आढ़तियों के यहाँ लगने वाली बोली से किसान मुनाफा तो दूर खेती की लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं आढ़तियों के यहाँ 1560-1590 रुपये प्रति क्विंटल गेहूँ बिक रहा है जबकि सरकारी खरीद केंद्रों पर 1975 रुपये प्रति क्विंटल कीमत निर्धारित थी इस बार खरीद केंद्रों पर कहीं बारदाना तो कहीं टोकन न मिल पाने के कारण सैकड़ों किसान फसल नहीं बेच पाए अब आढ़तियों के यहां गेहूं बेचना उनकी मजबूरी है किसानों ने अब मंडियों की ओर रुख कर दिया है शुक्रवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति में आढ़तियों के यहां गेहूं के ढेर देखने को मिले। सुबह गेहूं का भाव 1560 रुपये था दोपहर तक 1590 के करीब दाम पहुंचे मंडी में कम कीमतों के चलते किसान परेशान हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know