उतरौला (बलरामपुर)
पुलिस के कार्यों को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते है मगर पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी सामने आया है। यातायात नियमों को लेकर चल रही जांच और कार्रवाई के बीच कोतवाली उतरौला के महदेइया पुलिस चौकी प्रभारी गौरव सिंह तोमर का एक सराहनीय कार्य लोगों में चर्चा का विषय बना गया है। 
चौकी प्रभारी के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन मोटर साइकिल चालकों को रोका गया। ये ऐसे लोग थे जिनके पास हेलमेट नहीं थे। उन्‍होंने जांच की और उसके बाद सभी को अपनी तरफ से निश्शुल्क हेलमेट दिया। साथ ही सभी को यातायात नियमों का पालन करने का शपथ दिलाई गई।
देश भर में नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद यातायात नियमों को लेकर सरकार सख्त हो गई है। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है।
 जुर्माना राशि को लेकर विवाद भी हो रहे है मगर इसी बीच पुलिस ने सराहनीय पहल भी शुरू की है। महदेइया चौकी पुलिस मोटर साइकिल चालकों के बीच में निश्शुल्क हेलमेट बांट रही है। चौकी प्रभारी गौरव सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने जांच के दौरान हेलमेट को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया। 
अभियान के दौरान कमजोर तबके के लगभग एक दर्जन लोगों के बीच मुफ्त में हेलमेट का वितरण किया गया।
चौकी प्रभारी गौरव सिंह तोमर ने कहा कि लोगों को मुफ्त हेलमट देकर जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा नियमों का पालन कराने के लिए भी शपथ दिलाई गई है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने