*राम गांव में शिक्षकों ने लगाई मोहल्ला क्लास*



कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए राम गांव में मोहल्ला क्लास लगाई गई। इस दौरान शिक्षकों ने ग्रुप बनाकर बच्चों को कक्षावार पढ़ाया। गांव में मोहल्ला पाठशाला लगने से अभिभावक काफी खुश नजर आए।

(बहराइच)शुक्रवार को ब्लाक तजवापुर अन्तर्गत प्राथमिक विधालय राम गांव के  शिक्षका आकांक्षा सिंह आकांक्षा गौतम नीतू श्री वास्तव शिक्षा मित्र दुर्गेश चन्द श्री वास्तव ने मोहल्ला पाठशाला लगाई जिसमें शिक्षकों ने बच्चों को कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए बच्चों को पढ़ाया कोरोना संक्रमण की वजह से पढ़ाई पर खास असर पड़ा है । बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, ऐसे में ऑनलाइन क्लास शुरू की गई। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से नहीं जुड़ पाए। बच्चों के पास मोबाइल फोन भी न होना बड़ा कारण रहा। बेसिक स्कूलों के बच्चों को वाटसअप ग्रुप बनाकर उन्हें पढ़ाया जा रहा है, लेकिन वह भी सफल नहीं हुआ। ऐसे में अधिकारियों ने गांव-गांव में मोहल्ला क्लास लगाने का निर्णय लिया।



हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने