कई वर्षों से जमे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का हुआ तबादला
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अम्बेडकरनगर। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के पहली बार बड़े पैमाने पर तैनाती स्थल में बदलाव हुआ। गैर जनपद तबादला हुआ है। जनपद सृजन के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर और पोस्टिंग हुई है। कोरोना संक्रमण काल में दिन रात काम करने वाले कर्मचारियों को ताश के पत्तों की तरह फेंट दिया गया है।
जिला चिकित्सालय की आर्थोपेडिक सर्जन डॉ पुरेन्द्र, प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, अशोक कुमार, सीएमओ कार्यालय के शरद श्रीवास्तव, पंकज अग्रहरि, प्रेम बहादुर सिंह, आकाश पांडेय, काशी प्रसाद द्विवेदी, राजेश कुमार, राजेश कुमार पांडेय के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ सतीराम सीएमओ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. हेमंत कुमार, डा. मुन्नीलाल निगम, डा. जय सिंह चौहान, जेल अस्पताल प्रभारी डा. अशोक यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के प्रभारी डॉक्टर जावेद आलम, डा. रामपाल यादव, जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ राजेश कुमार जायसवाल का गैर जनपद तबादला हो गया है। इनके स्थान पर बस्ती, अमेठी, आजमगढ़ से चिकित्सा अधिकारी और लिपिक की तैनाती की गई है। जिले में तैनात चिकित्सको का भी गैर जनपद तबादला हुआ है। डॉ एमएल निगम को गाजीपुर, डॉ एसबी सिंह को बस्ती, डॉ प्रदीप कुमार को मऊ, डॉ पुरेन्द्र को मऊ, डॉ विकास तिवारी को अयोध्या, डॉ जय सिंह चौरसिया को अयोध्या, डॉ एके यादव को आजमगढ़, डॉ जावेद अहमद को आजमगढ़, डॉ रामपाल यादव को संत रविदासनगर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस में हुए फेरबदल में सबसे अधिक फायदा इस बात का हुआ है कि अब सीएमओ के अधीन भी एक अस्थाई एनेस्थीसिया की तैनाती हो गई है। इसका सीधा लाभ कोरोना की लहर में और सिजेरियन प्रसव में होगा। इसी के साथ ही 200 बेड के एमसीएच विंग टांडा के भी संचालित होने के आसार बढ़ गए हैं। डॉ अरविंद कुमार राय को एमसीएच विंग टांडा का पहला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। देवरिया के डीटीओ डॉ वीरेंद्र कुमार झा को जिले का अपर सीएमओ बनाया गया है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार को सिद्धार्थ नगर से सीएमओ के अधीन स्थानांतरित किया गया है। डॉ विजय बहादुर व डॉ मनोज कुमार सिंह को अमेठी से तथा डॉ चन्द्रमणि को गोरखपुर से जिले में भेजा गया है। जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट विनय तिवारी को सीएमओ के अधीन भेजा गया है। जौनपुर से तहरीन फातिमा, बलरामपुर से हरि गोविंद तथा अपर निदेशक लखनऊ कार्यालय में कार्यरत विजय पांडेय को जिले में स्थानांतरित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know