अम्बेडकरनगर। ब्लाक प्रमुख का चुनाव सभी विकास खंडों में हर पांच साल पर होता है। साल 2015 के बाद मौके पर ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव हो रहा है। इस बार का ब्लॉक प्रमुख चुनाव पहले से जुदा है। चुनाव की तस्वीर और परिस्थितियां दोनों ही बदली हुई हैं। केन्द्र और प्रदेश की राजनीति पर असर डालने वाली पंचायत की सियायत की तस्वीर पूरी तरह से उल्टी हो गई है।
पहली बार ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी दमदार से चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने सभी नौ ब्लॉक में प्रमुखी का प्रत्याशी उतार दिया है। उसके तीन प्रत्याशी निर्विरोध भी हो गए हैं। अन्य छह में भाजपा का मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी से है। समाजवादी पार्टी ऐसी पार्टी है जो 1995 में जिला बनने के बाद से अनवरत ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव के मुकाबले में उतरती रही रही है और दमदार से चुनाव लड़ती रही है। पहली बार समाजवादी पार्टी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी है। हालांकि उसको भी दो प्रत्याशियों के टिकट वापस कर देने से इस बार झटका लगा है। सालों पहले जिले को अपना गढ़ बना चुकी बहुजन समाज पार्टी जिले के इतिहास में पहली बार चुनाव मैदान से बाहर ।है बहुजन समाज पार्टी इस बार ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पूरी तरह से बैकफुट पर है। मात्र जलालपुर और टांडा ब्लॉक में बसपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है। बात अगर कांग्रेस की करें तो बीते चुनावों की तरह इस बार भी कांग्रेस ने सभी दलों को हुआ वाक ओवर दे दिया है। कांग्रेस इस बार भी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में नहीं उतरी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know