कार्यकर्ताओं के दम पर ही बीजेपी ने बड़ी सफलता हासिल की- डॉ मिथिलेश त्रिपाठी
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
अंबेडकरनगर। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन तय करने में सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। यह विचार बीजेपी के जिला प्रभारी दद्दन मिश्र ने प्रकट किए।
चुनाव को लेकर जिले में कैंप किए जिला प्रभारी ने शुक्रवार देर शाम कहा कि जिला पंचायत चुनाव में निर्दल जिला पंचायत सदस्य जीतने वाली रवींद्र सिंह रज्जू की मां ने शुरू से जिपं अध्यक्ष चुनाव में साथ दिया तो वहीं रज्जू की पत्नी अनीता सिंह भीटी से ब्लॉक प्रमुख पद की सशक्त दावेदार थीं।
पार्टी ने दूसरे उम्मीदवार का निर्णय लिया तो पार्टी हित में रज्जू ने अपनी पत्नी का नामांकन तमाम तैयारियों के बाद भी नहीं कराया। इसके चलते ही भीटी में निर्विरोध निर्वाचन हो पाया। प्रभारी ने इसके लिए रवींद्र का आभार जताते हुए कहा कि उनके मान सम्मान की पूरी रक्षा की जाएगी। इससे पहले रज्जू ने कहा कि हमारा पूरा परिवार जिपं अध्यक्ष चुनाव से ही खुलकर बीजेपी के साथ खड़ा है। इसके बावजूद फर्जी ढंग से भीटी में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो गया। पार्टी नेताओं ने उन्हें भरोसा दिलाया कि न्याय तय कराया जाएगा।
उधर, जिला प्रभारी ने कटेहरी और भियांव में निर्विरोध निर्वाचन को लेकर भी कार्यकर्ताओं और बीडीसी सदस्यों का आभार जताया। कहा कि त्याग करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि रहेगा। उन्होंने दावा किया की शेष 6 ब्लॉक में भी बीजेपी प्रत्याशियों की जीत तय होगी। जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बूते ही बीजेपी बड़ी सफलता जिले में तय कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know