ब्लाक प्रमुख चुनाव की फिजा बिगाड़ने वालों से ग्रामीण पुलिस सख्ती से निपटेगी। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है। खास कर आपराधिक पृष्ठभूमि वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। पिछले चुनावों में खलल डालने वालों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धमकाने के आरोपियों की भी कुंडली खंगालते हुए पूछताछ शुरू हो गई है।मंगलवार को सभी मतदान केंद्रों का क्षेत्राधिकारियों ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इलाकाई थानों को सुरक्षा के बाबत दिशा निर्देशित भी किया गया। एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि शांति पूर्ण व्यवस्था के तहत चुनाव संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देशित किया गया है, बूथों की निगरानी के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। गांवों में गश्त तेज कर दी गई है।
आपराधिक पृष्ठभूमि वालों पर वाराणसी पुलिस की पैनी नजर, पिछले चुनावों में खलल डालने वाले रडार पर
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know