उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने उर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार नरेंद्र राम को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा है कि 132/33केवी विद्युत उपकेंद्र इटई मैदा से आने वाला 33केवी तार काफी जर्जर हो चुका है और उतरौला के आठों फीडरों धुसवा, उतरौला ग्रामीण,चमरुपुर, श्रीदत्तगंज, महुवा बाजार,मिश्रौलिया में पुराने जर्जर तारों को बदला जाए। क्योंकि जर्जर तारों के चलते इस भीषण गर्मी में संविदा लाइन मैनों के द्वारा बार बार शट-डाउन लिया जाता है। गांवों के एक फेज का जम्फर खोल देने से लो वोल्टेज की समस्या खड़ी हो जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि उतरौला कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में मुश्किल से 8से10 घंटे बिजली मिल पा रही है। जबकि मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप कस्बों में 22घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18घंटे विद्युत आपूर्ति होनी चाहिए। वहीं विद्युत उपकेंद्र उतरौला के अन्तर्गत ग्राम बढ़या भैंसाही में प्रस्तावित 33/11केवी उपकेंद्र के लिए धन आवंटित करने की मांग की है।
इस मौके पर जाकिर चौधरी,महशाद अहमद,सगीर बेग,राजू मौर्य, सलमान, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
असग़र अली
उत्तरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know