नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों सदस्यों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर 13 जुलाई। भाजपा कार्यालय अटल भवन में मुख्य अतिथि शेष नारायण मिश्रा ने सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों व जिला पंचायत सदस्यों तथा जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा ने जनपद के सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा सभी के उज्जवल एवं सुंदर कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, आलापुर की लोकप्रिय विधायक अनीता कमल, टांडा विधायक संजू देवी पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद, पूर्व विधायक आलापुर त्रिवेणी राम ने सरकार द्वारा संचालित सभी जनहित योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाए जाने की अपील की तथा सभी को बधाई दी। इस अवसर पर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी, कटेहरी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर सिंह श्रवण क्षेत्र मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय व मंडल मीडिया प्रभारी अतुल द्विवेदी आदि लोग सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know