NCR NEWS:पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग करते हुए सुप्रीम काेर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्यसभा सदस्य जाॅन ब्रिटास ने यह याचिका लगाई है। याचिका में काेर्ट की निगरानी में इस मामले की जांच कराने की मांग की गई है। ब्रिटास ने कहा है कि जासूसी मामला चिंताजनक है। यह जासूसी निजता के मामले में अदालती फैसले और मौलिक अधिकारों के विरुद्ध है। इससे अभिव्यक्ति और बातचीत की आजादी प्रभावित हाेगी।ब्रिटास ने रविवार काे कहा कि बेहद गंभीर प्रकृति के बावजूद केंद्र सरकार जासूसी के आरोपों की जांच कराने काे तैयार नहीं है। इसलिए इस मामले में संसद में प्रश्न उठाए गए थे। लेकिन सरकार ने पेगासस द्वारा जासूसी से न तो इंकार किया और न इसे स्वीकार किया है।वहीं, मीडिया रिपोर्टों का दावा है कि इजराइली सॉफ्टवेयर पेगासस से मंत्रियों, राजनेताओं, सरकारी अफसरों, पत्रकारों आदि की जासूसी हुई है। देश में करीब 300 लोगों फोन नंबरों की जानकारी अब तक सामने आ चुकी है। सरकार ने कहा है कि देश में निगरानी की व्यवस्था पहले से है। सूचना प्राैद्याेगिकी मंत्री वैष्णव ने लाेकसभा में जासूसी से जुड़ी मीडिया रिपाेर्टाें काे आधारहीन बताया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know