*कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग में वन कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
जनपद बहराइच।कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग में सहारा हॉस्पिटल लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सौजन्य से वन कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक शिविर का आयोजन मोतीपुर एंव कतर्नियाघाट विश्राम भवन पर आयोजित किया गया जिसमें फील्ड स्टाफ का लिपिड प्रोफ़ाइल, ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर , नेत्र परीक्षण, दांत परीक्षण एंव ई सी जी जांच, किया गया एंव कोविड के बाद रिकवर हुए लोगों को परामर्श दिया गया । परीक्षण शिविर में कुल 89 स्टाफ एंव उनके परिवार के लोंगो का परीक्षण कर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया।
शिविर में सहारा अस्पताल लखनऊ के डॉ अब्बास ज़ैदी एंव डॉ इमरान हनफ़ी सीनियर कंसलटेंट , डॉ प्रतीक मेहरोत्रा , डॉ अवंतिका एंव डॉ नितिन ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
शिविर में उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी कतर्निया घाट श्री आकाशदीप बधावन ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया एंव यह कहा कि अधिकांश वन कर्मी घने जंगलों में ड्यूटी करते हैं और शहर से दूर रहने के कारण अपने स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण नही करा पाते हैं , आज के परिवेश में शुगर , कोलेस्ट्रॉल तथा दिल से सम्बंधित बीमारियां आम हैं। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से वनकर्मियों की जाँच में यदि किसी को लक्षण पाये जाते हैं तो सही समय पर इलाज मिल जाएगा एंव कर्मचारी अपने ड्यूटी में अधिक सामर्थ्य हो सकेगा। डी एफ ओ श्री आकाशदीप बधावन ने सहारा हॉस्पिटल के चिकित्सकों का धन्यवाद किया।
इस कैम्प में विश्व प्रकृति निधि भारत के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी श्री दबीर हसन ने सहयोग प्रदान करते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन फील्ड स्टाफ का नैतिक उत्साह बढ़ाने का कार्य करेगा उन्होंने बताया कि फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाईगर रिज़र्व के पहल से सहारा अस्पताल एंव विश्व प्रकृति निधि के सौजन्य से इस प्रकार के कैम्प दुधवा टाइगर रिजर्व के दुरूह क्षेत्रों में आयोजित किये जाते रहें हैं ।
सहारा हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अब्बास ने बताया कि शहर के निवासियों के लिए कतर्निया घाट जैसे जैसे जंगल प्राकृतिक उपहार हैं इनकी सेवा और संरक्षण में लगे वनकर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल और इलाज से वो और मुस्तैदी से इस अमूल्य धरोहर को बचाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे ।
शिविर में उप जिला अधिकारी मोतीपुर श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी , क्षेत्रीय वनाधिकारी कतर्निया घाट श्री रामकुमार , ककरहा श्री आफताब अंसारी एंव मोतीपुर श्री महेन्द्र मौर्या समेत फील्ड स्टाफ एंव एस टी पी एफ के जवान उपस्थित रहे ।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know