मिर्जापुर। गरीब कल्याण रोजगार योजना अंतर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालयों की देखभाल समूह में शामिल महिलाएं करेंगी। ऐसे सामुदायिक शौचालयों को हैंडओवर करने की प्रक्रिया में जिला पंचायत राज विभाग तेजी से जुटा है।
सिटी, पहाड़ी, कोन, छानबे, लालगंज, हलिया, राजगढ़, पटेहरा, मझवां, सीखड़, नरायनपुर व जमालपुर विकास खंड को मिलाकर कुल 809 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 794 सामुदायिक शौचालय पूर्णत: तैयार हैं। समस्त ग्राम पंचायत एवं विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान अपने संबंधित ग्राम पंचायतों में समूहों को सामुदायिक शौचालय हैंडओवर करने की प्रक्रिया में जुटे हैं। शासन के निर्देश पर विभाग की ओर से तीन से छह माह तक के समूहों के मानदेय व रख रखाव का भुगतान एडवांस में किया जाएगा। बता दें कि किए जा रहे भुगतान में झाड़ू, फिनायल के साथ ही अन्य सामान के लिए तीन हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। वहीं छह हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।
सिटी, पहाड़ी, कोन, छानबे, लालगंज, हलिया, राजगढ़, पटेहरा, मझवां, सीखड़, नरायनपुर व जमालपुर विकास खंड को मिलाकर कुल 809 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 794 सामुदायिक शौचालय पूर्णत: तैयार हैं। समस्त ग्राम पंचायत एवं विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान अपने संबंधित ग्राम पंचायतों में समूहों को सामुदायिक शौचालय हैंडओवर करने की प्रक्रिया में जुटे हैं। शासन के निर्देश पर विभाग की ओर से तीन से छह माह तक के समूहों के मानदेय व रख रखाव का भुगतान एडवांस में किया जाएगा। बता दें कि किए जा रहे भुगतान में झाड़ू, फिनायल के साथ ही अन्य सामान के लिए तीन हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। वहीं छह हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।
सामुदायिक शौचालयों को समूहों को हैंडओवर करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जिले के समस्त एडीओ पंचायतों से इसकी सूची मंगलवार तक मांगी गई है। इसमें लापरवाही बरतने वाले सचिवों को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। -अरविंद कुमार, डीपीआरओ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know