वन महोत्सव के छठवें दिन युवक मंगल दल अध्यक्ष मनीष सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण - वन महोत्सव 2021 के छठवें दिन खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2198 वें दिन के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय मड़िहान के परिसर में नव निर्मित भवन के बारामदे की ढलाई के अवसर पर गुग्गुल के पौध का रोपण विद्यालय परिसर में मनीष कुमार सिंह, युवक मंगल दल अध्यक्ष ,बघौड़ा के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि 01 जुलाई 2015 के वन महोत्सव के प्रथम दिवस से पौध रोपण के क्रम को जारी रखते हुए, आज 06 जुलाई 2021 को वन महोत्व के छठवें दिन तक लगातार प्रति दिन पौध रोपण करते हुए 2198 दिन पूरे हो गए, अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know