मऊ सदर विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी पर लगातार शिकंजा कसते हुए कार्रवाई का दौर जारी है। मुख्तार के करीबियों और सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंस पर कार्रवाई के साथ ही मंगलवार को पत्नी अफशां का शस्त्र लाइसेंस भी प्रशासन ने निलंबित कर दिया। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर डीएम एमपी सिंह ने अफशां अंसारी के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई पर मुहर लगाई। कुछ दिनों से शांति के बाद इस कार्रवाई के बाद मुख्तार के परिजनों और करीबियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें आ गई।
मंगलवार को गाजीपुर में सदर कोतवाली पुलिस ने आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी का शस्त्र लाइसेंस के संदर्भ में आख्या प्रस्तुत की। आख्या पर शस्त्र धारक पर कार्रवाई करने की बात करते हुए लाइसेंस निलंबित करने की अपील भी की। जांच में पुलिस का आरोप है कि आफ्शां अंसारी के शस्त्र का दुरुपयोग की संभावनाओं के साथ अधिकांशत: लखनऊ में रहता है। इसके अलावा अन्य भी बिंदुओं पर इसे विधि विरुद्ध बताया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know