मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंचे रहे हैं। वह विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की प्रगति भी जानेंगे। रात में ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे।
संभावित प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री शाम करीब साढ़े चार बजे बीएचयू परिसर स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। यहां से पहले वह 100 बेड के एमसीएच विंग (मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र) का निरीक्षण करेंगे। इस केंद्र में एक ही छत के नीचे महिलाओं, बच्चों के इलाज, जांच की सुविधा है। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर भी बनाए गए हैं। यहां ओपीडी भी चलाई जाएगी। सीएम यहां करीब 15 मिनट तक रहने के बाद बीएचयू मुख्य प्रवेश द्वार के समीप निर्मित क्षेत्रीय नेत्र संस्थान भी जायेंगे। यहां भी करीब 15 मिनट तक रुकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know