औरैया // सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर में बुधवार देर शाम दो युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले युवक को खून से लतपथ देख स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी उत्पल दुबे ने कोतवाली पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम लगभग साढ़े आठ बजे वह अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह रोडवेज बस स्टैंड के पास पहुंचा तभी वहां पहले से मौजूद हिमांशु चौधरी निवासी सेंगनपुट्ठा व सत्यम गुप्ता निवासी सरकारी संघ होमगंज औरैया ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया इससे वह गिर पड़ा और दोनों ने कई वार कर दिए हमला होता देख मौजूद लोग बचाने दौड़ पड़े इस बीच हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know