सफाई के नाम पर लाखों रूपये कागजों में खर्च कर बिना सफाई के नहर में पानी छोड़ने से ग्रामीणों के सामने अनेक दुश्वारीयाँ उत्पन्न हो गई हैं
विकास खंड रेहरा बाज़ार के विभिन्न गाँवों से गुजरने वाली सरयु नहर खंड दो इटवा-रजवहा के संचालन को लेकर ग्रामीणों में अपार हर्ष था कि खेतों की सिंचाई के लिए भूमिगत जल पर निर्भरता कम होगी खेतों को पर्याप्त जल मिलेगा लेकिन बिना तैयारी के नहर संचालन ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गया है, राजकुमार यादव, विजयराम यादव, पंकज तिवारी प्रधान प्रतिनिधि, अखंड प्रताप सिंह, अतुल उपाध्याय, केसरी प्रसाद शुक्ला, नंद किशोर श्रीवास्तव, राधेश्याम, लल्लू, आजम, शाहिद अली, तौफीक, राम चरित्र, राम बौद्ध आदि ग्रामीणों ने बताया कि नहरों में घनी झाड़ीयां, घास पूस उगे हैं नहर की गहराई एक समान न होकर कहीं ऊंची है इतना ही नहीं नहर बैंक की ऊंचाई कम है सर्विस रोड पर बंधा नहीं बनाया गया परिणाम यह है कि मुबारक पुर, नथईपुर कुँवर ,विसुनपुर खरहना,मानीगढ़आ ,देवरिया इनायत आदि गाँवों में नहर बैंक व सर्विस रोड कटकर नहर का पानी खेतों व गाँवों में भर रहा है जलभराव के कारण हजारों एकड़ फसल बर्बाद होने का खतरा उत्पन्न हो गया है ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है कि नहर संचालन के लिए उचित व्यवस्था न की गई तो गाँवों में कभी नहर का पानी बड़ी तबाही मचा देगा ग्रामीणों ने नहर का पानी रोक कर उसकी सफाई करने, नहर बैंक को ऊंचा करने ऊथले स्थान पर नहर की खुदाई करने,सर्विस रोड की सफाई करने के बाद ही नहर के संचालन की माँग की है
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know