कचहरी रोड का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी हुआ
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर। जनसंघ के संस्थापक, अखण्ड भारत और एक विधान एक प्रधान एक निशान के पोषक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का उनकी जयंती पर अकबरपुर नगर पालिका परिषद ने सम्मान किया। पालिका ने कचहरी रोड का उनके नाम पर नामकरण किया। साथ ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय गेट का निर्माण कराने का ऐलान किया।
बसखारी रोड से कचहरी को जाने वाले मार्ग को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग का नामकरण करते हुए पालिका अध्यक्ष ने मार्ग पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर प्रवेश द्वार बनवाने की घोषणा की। मुखर्जी मार्ग की बोर्ड का अनावरण चेयरमैन सरिता गुप्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज गुप्त गुड्डू, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, कपिलदेव वर्मा, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रमाशंकर सिंह, बाल्मीकि उपाध्याय, सभासद ज्ञान कुमार मोदनवाल, अतुल वर्मा, सुधांशु त्रिपाठी, अतुल मिश्र, सीताराम सिंह, राजन व अन्य की उपस्थिति में किया। अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य और अवर अभियंता नागेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know