गंगा की लहरों पर चलने वाले रो-रो जलयान के संचालन की तैयारी तेज हो गई है। जलयान के अंदर गोवा के फर्नीचर लगाए जाएंगे। पर्यटन विभाग की ओर से अलकनंदा क्रूज कंपनी को जलयान हैंड ओवर होते ही संचालन की तैयारियां शुरू हो गई। हालांकि यह उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त से रो-रो और क्रूज का संचालन हो सकता है।
अलकनंदा क्रूज के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द गंगा में रो-रो, क्रूज का संचालन शुरू कराया जाए। इसके लिए गोवा से जलयान के फर्नीचर मंगाए जा रहे हैं। क्रूज के अंदर काशी की संस्कृति की थीम दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know