केराकतपुर में प्लंबर कन्हैया लाल प्रजापति की हत्या में वांछित मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर एसएसी एसटी कोर्ट में एक पुराने मामले में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं, अखिलेश सिंह के छोटे भाई बृजेश कुमार सिंह को लोहता पुलिस ने चांदपुर स्थित कृषि भवन के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, फरार चार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपी बृजेश ने बड़े भाई अखिलेश को बाइक मुहैया कराई थी।
लोहता थाना अंतर्गत केराकतपुर गांव में बीते मंगलवार को बाइक सवार बदमाश ने प्लंबर कन्हैया लाल प्रजापति (32 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने केराकतपुर मार्ग पर चक्का जाम के जरिये काफी विरोध प्रदर्शन किया थाकन्हैया के बड़े भाई दिलीप प्रजापति ने हत्या का आरोप गांव के ही अखिलेश सिंह, शुभम सिंह, प्रमोद सिंह, कमलेश सिंह, मुकेश सिंह और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में इस्तेमाल बाइक अखिलेश सिंह के छोटे भाई बृजेश सिंह की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know