सिगरामऊ (जौनपुर): थाना क्षेत्र के केवटली कला गांव के पास स्थित रेलवे लाइन पर आत्महत्या के लिए ट्रैक पर लेटी युवती को चालक ने सावधानी से बचाकर उसे गेटमैन को सिपुर्द कर दिया। इस दौरान फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 15 मिनट तक खड़ी रही। घटना मंगलवार को दोपहर ढ़ाई बजे की है। मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने लायी, जहां उसे स्वजन को सौंप दिया गया।
वाराणसी-लखनऊ रेलखंड पर वाराणसी से लखनऊ जा रही फरक्का एक्सप्रेस को देख केवटली कला गांव के पास एक युवती जान देने की नियत से पटरी पर लेट गई। चालक जब युवती को ट्रैक पर लेटे हुए देखा तो उसने ट्रेन की स्पीड कम कर सावधानी पूर्वक रोक दिया। चालक ने मौके पर पहुंचकर उक्त युवती को वहां से हटाकर क्रासिग पर तैनात गेटमैन के हवाले कर दिया। गेटमैन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवती के बताए हुए मोबाइल नंबर पर संपर्क करके उसके घर सूचना दी। ट्रेन चालक के सूझ-बूझ का ही परिणाम रहा कि युवती की जान बच गई, जिसकी प्रशंसा हो रही है।
पारिवारिक कलह से क्षुब्ध महिला ने लगाई फांसी, मौत
जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर): सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में सोमवार की रात घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने थाने में तहरीर देकर पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
गांव निवासी राज कुमार यादव की 32 वर्षीय पत्नी मनीता यादव सोमवार की रात भोजन करने के बाद कमरे में सोने चली गई। मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो स्वजन ने दरवाजा खटखटाया। कमरे के अंदर पंखे में साड़ी से फंदे के सहारे मनीता का शव लटका देखते ही घर में कोहराम मच गया। शव उतारने के बाद पुलिस को सूचना दी। मृतका का मायका आजमगढ़ जिले के निजमापुर गांव में है। उसकी शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी। पास-पड़ोस के लोगों के अनुसार घरेलू कलह के चलते मनीता ने आत्महत्या कर ली। दूसरी तरफ मृतका के भाई ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मनीता की उसके पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। पुलिस छानबीन कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know