NCR News:नूंह। नहर के पानी की कमी व मानसून की देरी से क्षेत्र के किसानों के सामने भारी समस्या खड़ी है। इसी के चलते अब गांवों में तालाब का पानी भी सूखने की कगार पर है। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को इंडरी खंड के गांव नौसेरा के किसानों ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता से पानी के लिए गुहार लगाई।किसानों ने बताया कि उनके गांव में ज्वार बाजरे की फसलों की सिंचाई के साथ पशुओं के पीने के पानी के जोहड़(तालाब) भी जवाब दे गए हैं। एक और फसलों खेतों में सूख रही जिसने उनकी चिंता को बढ़ा दिया है तो गांव के तालाब सूख रहे हैं। उन्होंने बताया कि पानी की आपूर्ति के लिए वह पूरी तरह से उजीना डिस्ट्रीब्यूटरी पर निर्भर है। जिसमें इस सीजन एक भी बार पानी नहीं आया है। वह विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसे में उनको कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। अगर जल्द उनकी इस समस्या का समाधान नहीं कराया गया तो फसलों के सूखने से पशुओं के चारे का संकट भी बढ़ सकता है।ग्रामीण मुबीन सरपंच, नूरद्दीन, मुबारिक, हकीम, जाहुल, जैकम, इसलाम व मुस्ताक ने बताया कि इससे पूर्व वह प्रशासन के अधिकारियों को इस समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know