सुरेन्द्र शर्मा

अम्बेडकरनगर:-
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों की ओर से जिले के विभिन्न चौक -चोराहों पर मास्क और वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है और वैसे वाहन चालकों को दंडित किया जा रहा है जो मास्क, हेलमेट नहीं लगा रहे है। साथ ही ऐसे लोगों पर अर्थदंड लगाया जा रहा है। यह अभियान जिला मुख्यालय में लगातार चलाया जा रहा है। शहजादपुर कस्बा चौकी प्रभारी गुड्डू जोशी ने कहा कि वर्तमान में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हम सभी को अत्यंत सजग एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि घर से जब भी निकले ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा मास्क अवश्य पहना है। लोगों को जागरूक करने व मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलने की प्रवृति को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मास्क और वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के अभियान संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने की अनिवार्यता के प्रति सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें एवं इसकी अहमियत को समझें। इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। चेकिंग के दौरान संतोष विश्वकर्मा मनीष पाल नरसिंह यादव अभिषेक सिंह जितेंद्र पाल धर्मेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने