आम आदमी पार्टी ने जीवन रक्षक उपकरणों में घोटाले की जांच की मांग की
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकरनगर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के निकट धरना प्रदर्शन कर जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। ताकि घोटाले में शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के घेरे में लाया जा सके। आप कार्यकर्ताओं ने चेताया कि यदि शीघ्र इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
जिला महासचिव राजेंद्र वर्मा की अगुवाई में जुटे आप कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कोरोना महामारी के दौरान जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया। इसमें सरकार में शामिल लोगों से लेकर अफसरों तक ने करोड़ों का बंदरबांट कर घटिया खरीद कर जनता के धन का दुरुपयोग किया गया।इसके साथ ही कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से निपटने को किए जा रहे इंतजाम भी बस कागजी कार्रवाई तक सिमटे हैं। चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि शीघ्र ही खरीद घोटाला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know