उतरौला (बलरामपुर)जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण नगर पालिका क्षेत्र के बरदही बाजार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, मनकापुर रोड एमजे एक्टिविटी स्कूल व गौसिया स्कूल के सामने हल्की सी बरसात होने पर हफ्तों जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। जलभराव के चलते लोगों को अपने दुकान व मकान तक पहुंचने के लिए इन्ही पानी भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है।
 जल निकासी के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से ग्राम लालगंज पुल तक बनाया गया नाला सड़क तल से ऊपर है। इसलिए बरसात होने पर पानी नाले में नहीं जा पाता। हफ्तों सड़क व पटरीयों पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। यही स्थिति नगर के बरदही बाजार की है जहां हल्की सी बरसात में सड़क की पटरियों पर पानी भर जाता है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से कस्बे के मुख्य मार्ग पर गौशिया स्कूल के सामने के दुकानों तक पानी काफी दिनों तक भरा रहता है। जिसके कारण दुकानदार व खरीदार दोनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने