अम्बेडकरनगर जिले मे
प्रवासियों व स्थानीय लोगो को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु वृहद ऋण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डेढ़ करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू मौज़ूद रहे।
अकबरपुर ब्लॉक पर अग्रणी ज़िला प्रबंधक, ज़िला उद्योग विभाग, खादी बोर्ड व सेवा योजना विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वृहद ऋण मेले का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि प्रवासियों व स्थानीय लोगो को स्वरोजगार प्रदान करने हेतु डेढ़ करोड़ से अधिक का ऋण प्रदान किया गया। मुख्य अथिति टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू द्वारा सीमा जायसवाल को एक करोड़ का ऋण प्रदान किया गया। इसके अलावा आरजू मोदनवाल को 6 लाख 40 हज़ार, विशाल जायसवाल को 9 लाख 50 हज़ार, शिव कुमार को 5 लाख, सुभाष मौर्य 5 लाख,निदा खातून को 20 लाख, मुद्रा ऋण के तहत 5 लाख 50 हज़ार का ऋण वितरित किया गया।
ऋण वितरण के साथ ही उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं व ऋण के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।इस मौके पर कर्यक्रम मे दौरान अग्रणी ज़िला प्रबंधक आशीष सिंह, उपायुक्त ज़िला उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, बड़ौदा आरसेटी निदेशक अजय वर्मा, ज़िला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे, सहायक प्रबंधक ज़िला उद्योग अजय शर्मा व विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे। शनिवार को भीटी ब्लॉक में वृहद ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know