*बाढ़ पीड़ितों के मदद को पहुंचे प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्यअरुणेंद्र सिंह अंकित*
सुजौली थाना क्षेत्र में हो रही लगतार बरसात से घाघरा नदी के उफान पर क्षेत्र के सैकड़ो घरों में घुसा पानी बाढ़ पीड़ितों से मिलने व उनकी मदद को पहुंचे प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य अरुणेन्द्र प्रताप सिंह अंकित ग्राम जंगल गुलाहरिया , चहलवा , सुजौली बरखड़िया आदि गांवों में ग्रामीणों के खेतों व घरों में बाढ़ का पानी आ जाने से उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया वही प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ने मौके पर पहुंच कर क्षेत्रीय लेखपालों व उच्च अधिकारियों से तुरंत बाढ़ पीड़ितों की मदद करने को कहा व स्कूल में ठहरे सभी ग्रामीणों से मिलकर उनके खाने पीने की व्यावस्था का जायजा लिया वही सभी को हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया इस मौके पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चफरिया हरिशंकर तिवारी कन्हैया लाल वर्मा , मंडल संयोजक आई0 टी0 विभाग तरुण तिवारी ,बूथ अध्यक्ष संदीप पोरवाल ,आदि ग्रमीण मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know