बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरो)
भीटी, अंबेडकर नगर। धोखाधड़ी कर बैंक खाते से ग्राहकों का पैसा निकालने वाले गिरोह का भीटी पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने एक जनसेवा केन्द्र संचालक समेत कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 हजार रुपए, कंप्यूटर, बायोमीट्रिक मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। करीब एक सप्ताह पहले भीटी थाना क्षेत्र के बेेला निवासी गिरिजा देवी के खाते से साइबर अपराधियों ने 22 हजार 500 रुपए बैंक खाते से उड़ा दिए। जानकारी होने पर पीड़िता ने भीटी थाने में घटना की लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरु की।
छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने बेला गांव में संचालित जनसेवा केन्द्र पर छाुपा मारा। पुलिस ने जनसेवा केन्द्र संचालक अर्जुन से कड़ाई से पूछताछ शुरु की तो बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में संचालक ने बताया कि वह दो अन्य लोगों के साथ मिलकर ग्राहक सेवा केन्द्र पर पैसा निकालने के लिए आने वाले उपभोक्ताओं के अंगूठे की छाप से प्लास्टिक अंगूठा बनवा लेते थे।
इसके बाद दूसरे जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से संबंधित उपभोक्ता के खाते से पैसा निकालने का काम करते थे। पुलिस टीम ने जनसेवा केन्द्र संचालक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर भीटी थाना क्षेत्र के परियाएं निवासी दिनेश व धर्मेंद्र प्रताप को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 22 हजार रुपये नकद, कंप्यूटर, बायोमीट्रिक मशीन सहित अन्य सामान बरामद किया है। तीनों अभियुक्तों ने महिला के खाते से व एक अन्य व्यक्ति के खाते से पैसा निकालने की बात स्वीकार की। एसओ दयाशंकर मित्रा ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know