औरैया // महिला थाना में विवाहिता की तहरीर पर पति समेत तीन ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है विवाहिता ने ससुरालीजनों पर बाइक की मांग करने का आरोप लगाया है महिला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है महिला थाने में पुलिस को दी तहरीर गई में मोहल्ला सत्तेश्वर निवासी पीड़िता तरन्नुम ने बताया कि उसकी शादी सितंबर 2010 को जिला शाहजहांपुर निवासी यामीन पुत्र स्व. अजीज से हुई थी शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुरालीजन शादी में कम दहेज मिलने का ताना देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे पीड़िता ने बताया कि ससुरालीजनों की ओर से दहेज में एक बाइक दिए जाने का दबाव बनाया जा रहा था मांग पूरी न कर पाने में असमर्थता जताई तो अत्याचार बढ़ने लगा घर के कमरे में टीवी की आवाज तेज कर बेल्टों से मारपीट करते थे। मायके वालों ने भी समझाया लेकिन ससुरालीजन अपनी जिद पर अड़े हुए हैं 27 जून की रात लगभग 9 बजे ससुरालीजन मारपीट के बाद उसे तकिया चौराहे पर छोड़ कर चले गए। साथ ही कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी तहरीर पर पुलिस ने पति यामीन, सास हसीना, देवर नईम निवासीगण चमकनी जिला शाहजहांपुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know