उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र में यूरिया के दाम आसमान छू रहे हैं। फसलों में डालने के लिए किसान ऊंचे दामों पर खरीदने को मजबूर हैं। और मजबूरी का फायदा उठाते हुए फुटकर खाद विक्रेता किसानों का जमकर शोषण कर रहे हैं।
      क्षेत्र के महुवा बाजार,हासिमपारा,गैड़ास बुजुर्ग,धुसवा बाजार, हुसेनाबाद,बक्सरिया, बदलपुर, मधपुर, जाफराबाद,पेहर,छिपिया,महदेइया, चमरूपुर आदि स्थानों में सरकारी तौर पर 266रुपये 50पैसे में बिकने वाली यूरिया 320से लेकर 380रूपये प्रति बोरी तक बेची जा रही है।तुर्रा यह भी कि दुकानदार इतने महंगें दामों पर यूरिया खरीदने आए किसानों को तभी यूरिया देते हैं जब वह हर बोरी के साथ एक पैकेट जिंक भी खरीदने को तैयार हों। बाजार में खाद की किल्लत होने से फुटकर खाद विक्रेता मनमाने दामों पर यूरिया बेंच रहे हैं।
इस संबंध में कृषि गोदाम प्रभारी डॉ जुगुल किशोर कहते हैं कि सभी खाद विक्रेताओं को निर्धारित दर पर ही खाद देने को कहा गया है फसलों में यूरिया डालने के समय ऐसी शिकायतें अक्सर मिलती हैं उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने