(दो लोगों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के पश्चात घायलावस्था में गोंडा किया गया रेफर)
कर्नलगंज/गोण्डा ।* तहसील मुख्यालय के थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत कर्नलगंज- परसपुर मार्ग स्थित बाबागंज चौराहे के पास दो मोटरसाईकिलों में हुई भीषण भिड़ंत से दुर्घटना में ग्राम शीशामऊ के निवासी देवकी नन्दन गुप्ता उम्र करीब 20 वर्ष की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने गोंडा रेफर कर दिया है ।
दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के द्वारा उन्हें सीएससी पहुंचाया गया जहां पर देवकीनन्दन की मौत हो गई एवं गंभीर रूप से घायल दिव्यांश उम्र करीब 14 वर्ष निवासी शीशामऊ तथा रविन्द्र कुमार पुत्र राजेश कुमार अमदही उमरी बेगमगंज को प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि हादसा दो मोटरसाइकिलों के आपस में भिडंत के बाद हुआ जिससे वहां कोहराम मच गया।उक्त घटना के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय पुलिस के साथ आसपास के लोगो की भारी भीड़ एकत्र हो गयी।
एम पी मौर्य
कर्नलगंज
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know