कछवां। भटौली-बरैनी पक्का पुल पर आवागमन शुरू हुए दो वर्ष का समय नहीं बीता कि पुल क्षतिग्रस्त होने लगा है।
जौसरा गांव की ओर से पुल के ऊपर चढ़ते समय बीच में सीसी रोड का भी कुछ हिस्सा उखड़ गया है। इससे सीसी रोड के बीच में पड़ा लोहे का सरिया दिखने लगा। जिससे आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पुल से होकर ओवरलोड वाहनों के गुजरने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है। पुल पीडब्ल्यूडी का हैंडओवर हो गया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इसकी मरम्मत नहीं करा रहे हैं।
2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इस पुल का शिलान्यास किया था, लेकिन 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह पुल नहीं बन सका। भाजपा सरकार में 2018 में इस पुल को तैयार होने पर प्रधानमंत्री ने इसका उद्धाटन किया। 131 करोड़ रुपये की लागत से पुल को बनाया गया था। भटौली पुल के चलते मिर्जापुर से वाराणसी की दूरी कम हो जाती है। पुल पर आवागमन शुरू हो जाने के बाद बड़े और भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी है, पर पुल बालू लदा ट्रैक्टर और ट्रकों का आवागमन पुल से हो रहा है। भारी वाहनों के आवागमन से पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है। जौसरा की ओर से पुल पर चढ़ने पर सीसी रोड उखड़ गया है, अंदर से सरिया दिखने लगी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात के समय ओवरलोड ट्रक और ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर के आने जाने से पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। रात के समय पुलिस ओवरलोड वाहनों को पुल से पास कराती है। बड़ी बात है कि पुल पर जाने के लिए अभी चौड़ी सड़क भी नहीं बनी है। जो सड़क है, वह कार और बाइक के लिए ही मुफीद है, बड़े वाहनों से पुल तक पहुंचने वाले मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
भटौली पुल से वाराणसी जाने वालो को बहुत सहूलियत होती है, पुल क्षतिग्रस्त है तो उसकी तत्काल मरम्मत होनी चाहिए। जिससे कोई समस्या न आए।
-प्रकाश उपाध्याय
बरैनी भटौली पुल पर रात के समय ओवरलोड वाहन चल रहा है। इस कारण वाहन पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है। ओवरलोड वाहनों को रोक लगाई जाए।
-प्रकाश भारती
पुल भर भारी वाहनों का आवागमन बंद है, पर चोरी से वाहनों को आवागमन कराया जा रहा है। इस रोक लगाई जाए। - देवधर तिवारी
पुल मानक के विपरीत बना है, इस कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। बड़ी बात है कि पुल की मरम्मत भी नहीं कराई जा रही है। - संतोष गुप्ता
..................................
वर्जन
पुल की सड़क दो लेयर में बनती है, ऊपर की लेयर क्षतिग्रस्त होने से पुल पर कोई खतरा नहीं है। पुल का निर्माण करने के बाद उसे पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी का काम है कि जो सड़क क्षतिग्रस्त है, उसकी मरम्मत कराई जाए।
- आरएस उपाध्याय, परियोजना निदेशक सेतु निगम

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने