उतरौला (बलरामपुर) सोमवार को उतरौला विधानसभा क्षेत्र के इमलिया बनघुसरा रामतीर्थ पी०जी कालेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में विधायक राम प्रताप वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया।वन महोत्सव के तहत महाविद्यालय परिसर में लगभग दो सौ पेड़ लगाए।
इस दौरान विधायक ने कहा कि वह।वृक्ष हमारे लिए जीवनदाई आक्शीजन देते हैं तथा विषैली और हानिकारक गैसों का अवशोषण करते हैं जिससे पर्यावरण शुद्ध होता है तथा हमें प्रदूषण मुक्त आक्सीजन मिलती है। कहा कि हमारे पूर्वज वृक्षों की महत्ता को भली-भांति जानते थे इस लिए भारतीय संस्कृति में वृक्षों को देवता तुल्य माना है तथा वृक्षों की पूजा की जाती है। वृक्षों का रोपण के साथ उनकी देखरेख व जीविता पर भी ध्यान देना आवश्यक है और वृक्षारोपण हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए जन सहभागिता जरूरी है।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव,राम अचल चौधरी, अमरनाथ वर्मा, हर्षित जायसवाल, दुर्गेश कुमार ,दद्दन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know