बकरीद त्यौहार के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांक 20 जुलाई 2021 को पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत कुटियाल द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कस्बा उतरौला में पैदल मार्च किया गया।
इस दौरान कस्बा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से बकरीद एवं कोविड के प्रति शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की गई।
लोगों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने तथा ऐसे पोस्ट करने वाले अवांछित तत्वों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।
थाना कोतवाली उतरौला के पुलिस बल को बकरीद के दृष्टिगत सतर्क रहते हुए क्षेत्र में बने रहने, असामान्य स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराने, बकरीद के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने, लोगों से खुले में कुर्बानी न करने तथा कुर्बानी हेतु निर्धारित स्थान का प्रयोग करने , प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
मिश्रित आबादी के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
बताया गया कि बलरामपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल द्वारा भी त्यौहार के दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही है, सोशल मीडिया के माध्यम से विद्वेष फैलाने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
असग़र अली
उतरौला
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know