डीएम ने किया निर्माणाधीन गोसंरक्षण केन्द्र का निरीक्षण
बहराइच 13 जुलाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने तकनीकी टीम के साथ निर्माण कार्यो की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लेने के उद्देश्य से तहसील महसी के ग्राम भिरवा में 01 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन बृहद गोसंरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोसंरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य संतोषजनक पाया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि गोसंरक्षण केन्द्र की सुन्दरता एवं छाया के दृष्टिगत खाली स्थानों पर उपयुक्त प्रजाति के पौधों की रोपाई यथाशीघ्र कराये। इसके अलावा गोसंरक्षण केन्द्र के चारों तरफ झाड़ीदार पौधों की रोपाई भी करा दें जिससे गोसंरक्षण केन्द्र के बाउण्ड्रीवाल का रूप ले सके। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के अधि. अभि. को निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाकर निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ गोसंरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराये ताकि गोसंरक्षण केन्द्र को उपयोग में लाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के अधि. अभि. रंजीत सिंह, राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबन्धंक पंकज चोपड़ा, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, एडीएसटीओ दुर्गेश सिंह, सहायक अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम अरविन्द वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know