NCR News:कश्मीर में सरकारी सिविल कांट्रेक्टर शौकत चोरी की कार खरीदने हवाई जहाज से दिल्ली आता था। पुलिस के मुताबिक, मल्ला इन गाड़ियों पर नकली नंबर प्लेट लगाकर सड़क के रास्ते कश्मीर के सोपोर ले जाता था। बाद में इन गाड़ियों के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर कागजात बनवाए जाते और महंगे दामों में बेच दिया जाता था।पुलिस ने गिरोह के पास से चार लग्जरी गाड़ियां, एक पिस्टल, कारतूस, 100 फर्जी नंबर प्लेट, 120 नकली चाबियां, टूलकिट और 10 ईसीएम बरामद किए हैं। इनका तीसरा साथी रिंकू फरार है।मध्य जिला पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि जिले के एएटीएस इंचार्ज एसआई संदीप गोदारा की टीम को इन आरोपियों की जानकारी मिली थी। छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी जुबैर गाजियाबाद के लोनी निवासी नूर मोहम्मद उर्फ रिंकू से चोरी की कारें लेकर शौकत को देता है। जुबैर खुद रिंकू के साथ कारें भी चोरी करता था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know