अयोध्या ....
स्वास्थ्य विभाग में लिपिक संवर्ग में स्थानांतरण के विरोध में दूसरे दिन स्वास्थ्य कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी..
स्वास्थ्य विभाग में लिपिक संवर्ग के स्थानांतरण के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का धरना प्रर्दशन दूसरे दिन भी जारी रहा। हड़ताल से मेडिको लीगल एवं स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सामने वेतन का भी संकट खड़ा हो गया है। वेतन बिल तैयार करने आदि का कार्य बाधित हो गया है। सीएमओ कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालयों में कामकाज ठप रहा।
मंगलवार को स्थानांतरण व समायोजन के विरोध में यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन की जिला इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कार्य बहिष्कार कर सुबह दस से तीन बजे तक सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिलामंत्री उमेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक तबादला आदेश वापस नहीं होता, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं व सेवानिवृत्त होने वाले लिपिकों को पांच सौ से एक हजार किलोमीटर दूर भेज दिया गया है, जो पूरी तरह गलत है। धरना दे रहे लिपिकों ने कहा कि शासन को हठधर्मिता छोड़ स्थानांतरण सूची को तत्काल निरस्त करना चाहिए। धरने में अध्यक्ष अशोक यादव, राकेश कुमार वर्मा, अजय कुमार चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी, संजीव कुमार दुबे, अजय प्रताप सिंह, संतोष कुमार तिवारी, महेंद्र कुमार पांडेय, विजय कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार,राम मोहन श्रीवास्तव,राजकुमार, प्रेम सोनी मौर्या,राजेश वर्मा, अनिल कुमार मिश्रा, रणधीर सिंह, आदि मौजूद रहे।-----+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know