*जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आज, मैदान में भाजपा व सपा प्रत्याशी*

*कलेक्ट्रेट हुआ छावनी में तब्दील*

अंबेडकरनगर
जनपद अंबेडकरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी आधा दिन बीतते बीतते ज्यादातर उम्मीदवार वोट डालने के लिए पहुंच गए थे। 3 बजे तक वोट डालने पहुंच गए थे। कलेक्ट्रेट में मतदान की व्यवस्था की गई । वोट डाल कर बाहर आए सभी प्रत्याशी जिले के विकास को लेकर मतदान करने की बात कहे। उन्होंने कहा कि हम उसी को वोट करके आ रहे हैं जिससे जिले के विकास की अपेक्षा है और सभी लोगों का मकसद एक ही है कि जिला विकास के पथ पर आगे बढ़े। 41 जिला पंचायत सदस्य अपना वोट देकर जिले के प्रथम नागरिक का चुनाव कर रहे हैं। चुनाव में भाजपा व सपा के बीच सीधी टक्कर के कारण पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरीके से चौकस दिखाइ दी। एसपी ने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक अधिकारी भी व्यवस्था को लेकर नजर बनाए रखे थे। वोटर्स के आवागमन वाले रास्तों पर सुरक्षा चक्र पहले ही तैयार कर लिया गया था। सभी जिला पंचायत सदस्यों के आवागमन वाले मार्ग को चिन्हित कर उन स्थानों पर पुलिस रिस्पांस वैन पीआरवी की गाड़ियां लगाई गई थी। उन्हें खड़ी करने को रोडमैप कुछ इस तरह से तैयार किया गया था कि कुछ ही मिनटों में किसी भी एरिया को वह कवर कर सकेंगे। एक दर्जन स्थान ऐसे चिन्हित किए गए थे जो सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण समझ में आए। उन स्थानों पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना की भी तैयारी को लेकर प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिखाई दिया। खास बात यह भी थी कि जिला पंचायत सदस्यों को वोट दिलाने के लिए पुलिसकर्मी अपने साथ सुरक्षित ले जाने के साथ ही वोट डालने के बाद उनकी गाड़ी तक पहुंचाए। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट पर लगी हुई थी। जिला पंचायत पद के लिए सपा ने अजीत यादव को प्रत्याशी बनाया है वही भाजपा ने साधू वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। अंबेडकरनगर हमेशा से सपा व बसपा का गढ़ रहा है लेकिन इस बार बसपा ने कहीं पर भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा है जबकि भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर सपा के सामने है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने