सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
बसपा नेता ने शासन प्रशासन से नहर कटान से बर्बाद फसलों का मुआवजा दिलाने की माँग की 
बसपा सेक्टर प्रभारी देवी पाटन राम प्रताप वर्मा "पहलवान" सदस्य जिला पंचायत ने विकास खण्ड रेहरा बाज़ार के अनेक गाँवो का भ्रमण कर जन सम्पर्क किया क्षेत्र के महुआ, जुआरा, अचलपुर रूप , खम्हरिया, देवरिया इनायत, नथ ईपुर कुँवर, बैरिया सुर्जनपुर, मददौ घाट, सरायखास, रामपुर अरना ,पतकरपुर, बौरेपुर, अचलपुर चौधरी,,कुरथुआ खानपुर,विशम्भरपुर आदि ग्राम पंचायतो में ग्रामीणों से जन सम्पर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि नहर कटान से दर्जनों गाँवों के हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है ।
जिसका मुआवजा दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा राम प्रताप वर्मा "पहलवान"ने ग्रामीणों को बसपा की नीतीयों के बारे में बताया व बसपा के साथ जुड़ने की अपील  उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है नहर बिन तैयारी के संचालित कर दी गई नहर कटान से क्षेत्र के हजारों किसानों की फसल बर्बाद हो गई है शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं क्षेत्र की तमाम सड़कों पर गडढे ही गडढे हैं, बिजली की समस्या आम है, किसानों को खाद ,बीज, सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही, प्रदेश में चोरी, डकैती, हत्या, लूट बलात्कार दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं इस अवसर पर 
दयाराम भारती, पप्पू वर्मा, संत प्रसाद, दिलीप वर्मा, गुलशन कुमार, विजय बहादुर, पंकज वर्मा, रामरूप, दिनेश यादव, रामझस, महतौ,विनोद वर्मा ,राजेश,अमरजीत वर्मा, रामदेव भारती, वासुदेव भारती, विकास, संतोष वर्मा, रामधीरज विश्वकर्मा, सिताने वर्मा,
 आदि मौजूद रहे।
असग़र अली
उत्तरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने