जिला कारागार में बृहद मेडिकल चिकित्सा कैंप लगाकर बंदियों की जांच की
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर। जिला कारागार मरैला में निरुद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक वृहद् मेडिकल कैंप का आयोजन गुरुवार को किया गया। कुल 215 बन्दियों और जेल कर्मियों की जांच हुई। स्वास्थ्य कैंप में चिकित्सकों ने जांच के दवा और उपचार किया। बन्दियों को चिकित्सकों ने स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक सलाह भी दिया।
जिला कारागार की अधीक्षक हर्षिता मिश्र ने इस स्वास्थ्य कैम्प का शुभारंभ किया। इस दौरान दंत रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपैडिक विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, फिज़ीशियन एवं जनरल सर्जन द्वारा लगभग 215 बंदियों व समस्त स्टाफ़ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला कारागार की अधीक्षक ने कहा कि नियमित जांच से बन्दी स्वस्थ रहते हैं। उन्हें किसी बड़ी बीमारी से बचाया जाता है। इस मौके पर जेल चिकित्सक डा. अशोक कुमार यादव, उपकारापाल राजेश कुमार तथा समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा। कैंप का समापन डा. अशोक यादव ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know