उतरौला(बलरामपुर)
नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिजवी की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने तहसीलदार नरेंद्र राम को सात सूत्री ज्ञापन दिया। 
ज्ञापन में कहा है कि मुख्य मार्ग से सीएचसी जाने वाले सम्पर्क मार्ग की बदहाल है। जिससे मरीजों व एंबुलेंस आवागमन में बहुत समस्या होती है। सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ ना होने के कारण बच्चों का बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है। 
सीएचसी में तैनात डॉक्टर अपना निजी नर्सिंग होम चलाते हैं जो समय से अस्पताल नहीं आते।
मुंसिफ रोड पर जलभराव होने से मुंसिफ मजिस्ट्रेट व वकीलों को आने जाने में काफी घटनाएं होती हैं। 
राजा बाजार से रुस्तम नगर,व अल्लाह नगर गांव को जोड़ने वाला जर्जर है।
मोहल्ला रफी नगर, पटेल नगर, सुभाष नगर में लगे बिजली के तार बहुत जर्जर है। आए दिन ट्रांसफार्मर जलता रहता है जिससे विद्युत व्यवस्था बाधित होती है। 
उतरौला नगर की विद्युत सप्लाई बदलपुर से जोड़ दी गई है जिससे किसी भी गांव में लाइट जाने पर आज है उतरौला की सप्लाई बाधित होती है।
सीएचसी मार्ग की बदहाली दूर करने, सीएचसी पर बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती कराने, सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रेक्टिस पर रोक लगाने, टाउन वन की सप्लाई बदलपुर सब स्टेशन के बजाय उतरौला से कराने की मांग की है। 
आशीष कुमार, सभासद अल्ताफ अहमद, दीपक कुमार, निहाल, पवन कुमार, नीरज गुप्ता शामिल रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने