राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर में हाईवे पर सोमवार की सुबह 6 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। ट्रक राजातालाब से मोहनसराय के तरफ जा रहा था।
घटना की सूचना पाकर राजातालाब थाना प्रभारी राम आशीष मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजातालाब थाना प्रभारी रामआशीष ने बताया कि मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई है। एक मृतक मोनू चौहान(24) सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर गांव का रहने वाला था, जबकि दूसरा मुकेश चौहान(32) राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार का रहने वाला था।हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर नो एंट्री के कारण लंबी कतार में खड़े ट्रकों की वजह से हादसा हुआ है। बाइक सवार भी राजातालाब की ओर से मोहनसराय की तरफ जा रहा था।
दोनों मृतक रिश्तेदार थे। बाइक मुकेश चला रहा था। लोगों ने बताया कि जिस जगह दुर्घटना हुई, वहां पर सड़क में जोड़ होने के कारण सड़क ऊंची नीची हो गई है। उसी जोड़ पर बाइक असंतुलित होने के कारण दोनों लोग नीचे गिर पड़े और पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे आ गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know