अंबेडकर नगर ÷ इतिहास गवाह है कि आजादी से लेकर आज तक जिस प्रकार से गांवों को समृद्धि शाली बनाकर सजाने और संवारने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने किया है वैसा आजतक किसी और दल की सरकार ने नहीं किया है।पंचायतों को विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के लिए जितना धन भाजपा की सरकार ने दिया है वह अपने आप में एक मिशाल है।प्रदेश के प्रत्येक परिवार को भाजपा सरकार ने किसी न किसी योजना का लाभ मिला है।चाहे वह प्रधान मंत्री आवास,उज्जवला योजना,किसान सम्मान निधि,शौचालय,स्वास्थ्य बीमा,फसल बीमा,फ्री गैस कनेक्शन,गरीब बेटियों का विवाह,अटल पेंशन सहित विभिन्न प्रकार की योजना शामिल है।
उपरोक्त विचार भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी श्रावस्ती जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र ने भीटी और अकबरपुर विकास खण्ड में आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों,ग्राम प्रधान गण को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सम्मानित कर बधाई देते हुए व्यक्त किया।
विकास खण्ड जहांगीरगंज और अकबरपुर में पंचायत प्रतिनिधियों के अभिनंदन समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी पदों पर आसीन पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान संरक्षित है।किसी भी पंचायत प्रतिनिधि के सम्मान को भाजपा ठेस नहीं पहुंचने देगी।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पंचायतों के विकास के लिए अपने खजाने का मुंह खोल दिया है।पंचायत के विकास की गति भाजपा सरकार धीमी नहीं पड़ने देगी।
जहांगीरगंज में पंचायत प्रतिनिधियों के अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास बैंक डायरेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि ग्राम पंचायत की सरकार का मुखिया ग्राम प्रधान होता है जिसके द्वारा ग्रामीण विकास का खाका खींच कर ग्राम पंचायत में विकास कार्य किया जाता है।क्षेत्र पंचायत द्वारा होने वाले विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन क्षेत्र पंचायत सदस्य करता है।दोनों विकास के उत्तरदाई प्रतिनिधियों के मिल कर विकास कार्य करने से गांव विकास में अव्वल नंबर रहता है।
अकबरपुर विकास खण्ड के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने सम्मानित हुए पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायतों के विकास में जिला पंचायत आपके साथ है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास में जहां जिला पंचायत की भूमिका की आवश्यकता पड़ेगी।वहां जिला पंचायत आपके कन्धे से कन्धा मिलाकर विकास में सहभागिता सुनिश्चित करेगी।
जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह के अन्तिम दिन शनिवार को भीटी विकास खण्ड में जिला मंत्री दीपक तिवारी,जहांगीर गंज में अरविंद उपाध्याय तथा अकबरपुर विकास खण्ड में विधान सभा क्षेत्र अकबरपुर के पूर्व प्रत्याशी चंद्र प्रकाश वर्मा के संयोजन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने जारी बयान में बताया है कि उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद हरिओम पांडेय,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर सिंह,रमाशंकर सिंह,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी,ब्लॉक प्रमुख निर्मला सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव,भाजपा जिला मंत्री संजय सिंह,विनय पाण्डेय,सुधांशु त्रिपाठी,डाक्टर आनन्द बहल,गया प्रसाद वर्मा,चौधरी महान सिंह,मण्डल अध्यक्ष अमित गिरि, दिलीप तिवारी,कुलदीप सिंह,गौरव श्रीवास्तव,रवि सिंह चौहान,अशोक चौधरी,पंकज प्रजापति,महेंद्र प्रताप वर्मा,आदर्श चौधरी,धर्मवीर मिश्र,गंगा मिश्र, अतुल वर्मा,राम कृष्ण वर्मा,रानेश पाण्डेय,सितांशु त्रिपाठी,प्रहलाद वर्मा,राजेंद्र सिंह पप्पू,पूनम उपाध्याय,नन्दलाल निषाद,सुबाष तिवारी,कुलदीप अग्रहरि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know