बलरामपुर/ उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र के गंगा के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन नदी बौद्धकालीन नाम अचिरावती के तट पर शनिवार को  गुरु पूर्णिमा के सुअवसर पर मां अचिरवती(राप्ती) की भव्य *"चलो उतारें आरती"*कार्यक्रम का आयोजन *अटल घाट(सिसई घाट),राप्ती नदी*
पर *सायं 6 बजे*
सम्पन्न हुई।
ऐतिहासिक राप्ती घाट पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बिजलीपुर के कई युवाओं ने मिलकर राप्ती नदी की संध्या कालीन वंदना व आरती कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कार्यक्रम के संयोजक चरनजीत तिवारी ,अजीत ओझा ,वैष्णव मिश्र , विशाल ,सिद्धार्थ ,कुशाग्र सिंह सहित कई अन्य युवाओ के साथ साथ महिलाये और बच्चे भी उपस्थित रहे।युवाओं के इस सांस्कृतिक पहल की जनपद भर में भूरि भूरि प्रशंशा हो रही है।
बलरामपुर के लोगों का कहना है कि युवाओं की यह पहल काफी शानदार है ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों का युवाओं द्वारा श्रीगणेश वास्तव में हमारी समृद्धि पूर्ण विरासत के लिए शुभ संकेत हैं। हम इन युवाओं से यही कहेंगे कि ऐसे आयोजन किये जाते रहने चाहिए।

उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
9129813351

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने