NCR News:ईद उल जुहा के पर्व पर सरकारी छुट्टी होने के बावजूद तावडू में निजी स्कूल खुले रहे। निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए कक्षाएं संचालित की। स्कूल खुलने व छुट्टी के समय बाजार में स्कूल बसों को देखा गया। स्कूलों के खुले रहने पर शिक्षा विभाग की भी कोई सख्ती नजर नहीं आई।वहीं बच्चों के परिजनों ने बताया कि सरकार ने कोरोना महामारी के चलते विशेष दिशा निर्देशों के मुताबिक विद्यालय खोलने की अनुमति दी है। लेकिन, निजी स्कूल संचालक इन आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। सरकार के आदेशों के मुताबिक 16 जुलाई से नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए हैं।उन्होंने बताया कि तावडू - भिवाडी, बिलासपुर रोड व नगर में स्थित निजी स्कूल बुधवार को ईद उल जुहा पर्व के मौके पर खोले गए। वहीं स्कूल की छुट्टी होने पर नगर के बिलासपुर रोड पर विद्यालय की बस में बैठे व स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल गेट से निकलते हुए विद्यार्थी दिखाई दिए। इस बारे में स्कूल संचालिका ने बताया कि छुट्टी के दिन एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके लिए बच्चों को बुलाया गया था।स्कूलों को भेजेंगे नोटिस तावडू ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक का कहना है कि यदि सरकारी छुट्टी के दिन स्कूल खोले गए हैं तो सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया गया है। छुट्टी के दिन खोले गए ऐसे विद्यालयों का पता लगाकर उन्हें नोटिस भेज कर उनसे जवाब तलब किया जाएगा।फोटोऱ् नगर के बिलासपुर रोड पर बच्चों को लेकर जाती हुई निजी स्कूल की एक बस।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know