*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में जागरूकता वर्कशॉप का हुआ आयोजन।*

***डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ***

*बीकापुर।*-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में गुरुवार को पानी संस्थान द्वारा प्रोजेक्ट लांच वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी बीकापुर सर्वेश मोहन श्रीवास्तव द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके और दीप प्रज्वलित अगरबत्ती जला करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । देवी मां के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और पूजा करने के दौरान लोग भावविभोर हो गये।  इस दौरान सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर अब्दुल खतीब अंसारी, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा, अन्य चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
 धार्मिक रूरल आउटरीच प्रोग्राम फ़ॉर कोविड-19  वैक्सीनेशन एंड लाइव लिहूड रिहैबिलिटेशन के अंतर्गत पानी संस्थान (पीपुल्स एक्शन फ़ॉर नेशनल इन्तरिग्रशन) द्वारा अपने सहयोगी संस्था ओरेकल कॉरपोरेट सिटिज़न शिप इंडिया के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में कोविड वैक्सीनशन को 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिये जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जागरूकता वर्कशॉप मे पानी संस्थान के जगदीश गिरी, करुणेश मिश्रा, शुभम द्विवेदी, शैलेंद्र वर्मा आदि लोग ने प्रतिभाग करके जागरूकता का टिप्स दिया और ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कराने में सहयोग करने की बात कही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने