संघ द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 8 बिंदुओं का एक ज्ञापन जेडी को सौंपा
गोण्डा।संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय मंडल मुख्यालय गोण्डा पर मंगलवार को उ प्र शिक्षक संघ वित्त विहीन की प्रदेश महासचिव रीता चौधरी एवं प्रदेश मंत्री राम सुंदर पांडेय की संयुक्त अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दिन में ग्यारह बजे संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय गोण्डा कार्यालय के बाहर वित्तविहीन शिक्षकों ने धरना शुरूकिया।और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 8 बिंदुओं का एक ज्ञापन जेडी को सौंपा।
अपने भेजे गए ज्ञापन में वित्त विहीन शिक्षकों ने कहा है कि एक से12 तक के स्कूल तत्काल खोले जाय,शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय राजकोष से दिया जाय,शिक्षक कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जाए,मान्यता की असंगत 7 क (क) के स्थान पर 7(4) किया जाय, मदरसा के शिक्षकों की समस्या हल हो सेवानीयमावली बने और रेगुलर किये जायँ,कोरोना में मृत्यु प्राप्त शिक्षकों के परिजनों को नौकरी और50 लाख सहायता दी जाय,अभियान चलाकर आरक्षण कोटा पूरा किया जाय, राजकीय और सहायता प्राप्त शिक्षक व कर्मियों को पेंशन दिया जाय।इन बिंदुओं की मांग मुख्य मंत्री से की है।
इस दौरान चंद्रभान वर्मा जिलाध्यक्ष बलरामपुर, जगदंबा प्रसाद मिश्र जिलाध्यक्ष बहराइच, पीडी मिश्रा जिलाध्यक्ष श्रावस्ती, सुरेश नारायण पांडेय जिलाध्यक्ष श्रावस्ती,धर्मवीर सिंह, राधेश्याम दुबे, विनय कुमार शुक्ला मंडलीय मंत्री मा शिक्षक संघ सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश2
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know