एमसीएच (मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य) विंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को किया था, शुक्रवार को उसकी फॉल्स सीलिंग गिर गई। गनीमत रही कि आसपास कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन मजदूरों को लगाया गया।
बताया जा रहा है कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान लगाए गए सामानों को हटाते समय सीलिंग गिरी है। बीएचयू अस्पताल के एमएस प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि फॉल्स सीलिंग को ठीक कराया जा रहा है। बता दें कि बीएचयू अस्पताल में एमएस ऑफिस के ठीक बगल में 45. 50 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच मंजिला एमसीएच विंग में गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों का इलाज किया जाना है।यहां ओपीडी के साथ ही भर्ती करने की भी सुविधा मिलेगी। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन करने के साथ ही इसका दौरा भी किया था। इधर, शुक्रवार से एमसीएच विंग की ओपीडी भी शुरू नहीं हो पाई जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही थी। कुछ लोग जहां उद्घाटन समारोह में स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ उमा पांडेय को समारोह में शामिल होने की अनुमति न मिलने से उनकी नाराजगी को भी इसकी वजह होने की चर्चा कर रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know